Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

'पुष्पा 2' की टीम का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घयाल हुए सदस्य

  नई दिल्ली । टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-द रूल' के क्रू मेंबर्स का एक्सीडेंट हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबि...

 

नई दिल्ली । टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-द रूल' के क्रू मेंबर्स का एक्सीडेंट हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म के क्रू मेंबर्स अपनी बस से लौट रहे थे तब उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेलंगाना के नलगोंडा जिला में उनकी बस का एक्सीडेंट हो गया। कहा जा रहा है कि इस हादसे की वजह से कुछ क्रू मेंबर्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अच्छी बात ये है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, केवल मामूली चोटें आई हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के वक्त अल्लू अर्जुन बस में नहीं बल्कि अपने कारवां में थे। यही कारण है कि वह इस हादसे का शिकार नहीं हुए। बता दें, कुछ समय पहले तक, फिल्म के पूरे क्रू मेंबर्स मारेदुमिली में थे। वहां वे अल्लू अर्जुन के महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग में व्यस्त थे। लेकिन, शेड्यूल खत्म होने की वजह से वे सब आज बस से हैदराबाद लौट रहे थे और इसी बीच यह हादसा हो गया। बता दें, अल्लू अर्जुन के फैंस को 'पुष्पा-द रूल' का थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल 2024 से पहले सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी। यूं तो फिल्म के काफी सीन्स शूट हो चुके हैं लेकिन, अब भी कुछ सीन्स बाकी हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि इस फिल्म के बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

No comments