रायपुर। मोबाइल एप के जरिए पहली बार छत्तीसगढ़ी शब्द का अंग्रेजी शब्दों में अनुवाद हो सकेगा। नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ी एसोसिएशन (नाचा) ने दो वर्...
रायपुर। मोबाइल एप के जरिए पहली बार छत्तीसगढ़ी शब्द का अंग्रेजी शब्दों में अनुवाद हो सकेगा। नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ी एसोसिएशन (नाचा) ने दो वर्ष के शोध के बाद छत्तीसकोश मोबाइल एप तैयार कर लिया है। इस मोबाइल एप पर 25000 अंग्रेजी शब्दों का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद करने की सुविधा है। अभी तक गूगल या इंटरनेट में छत्तीसगढ़ी का अंग्रेजी में अनुवाद करने की सुविधा नहीं थी। अमेरिका के अलग-अलग शहरों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के युवाओं ने इस प्रोजेक्ट पर दो वर्ष पहले काम शुरू किया था। अब इस मोबाइल एप की लांचिंग रायपुर में 10 जून को होने वाली है। मूलत: बस्तर निवासी व अमेरिका के शिकागो में रहने वाले नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि इस मोबाइल एप को तैयार करने के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विवि के प्राध्यापकों, प्रदेश के साहित्यकारों और छत्तीसगढ़ी भाषा के छात्रों का सहयोग लिया गया।

 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
No comments