Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रिक्‍शा में टक्‍कर मार सेकेंडों में ओझल हुई कार, बाल-बाल बची तीन जिंदगियां

    गोरखपुर । यूपी के गोरखपुर में एक रिक्‍शावाले को टक्‍कर मारकर लग्‍जरी कार में सवार शख्‍स ने चंद मिनट भी रुककर यह देखने की कोशिश नहीं की क...

 

 

गोरखपुर । यूपी के गोरखपुर में एक रिक्‍शावाले को टक्‍कर मारकर लग्‍जरी कार में सवार शख्‍स ने चंद मिनट भी रुककर यह देखने की कोशिश नहीं की कि सड़क पर गिर पड़े तीन लोगों का क्‍या हुआ। सेकेंडों में कार समेत वह आंख से ओझल हो गया। उधर, अचानक लगी टक्‍कर से रिक्‍शे से उलट गए तीनों लोग 'जाको राखे साईयां, मार सके न कोय' वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए बाल-बाल बच गए। यह पूरा हादसा सड़क की दूसरी ओर स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।  12 सेकेंड के इस सीसीटीवी फुटेज की शुरुआत में आम दिनों की तरह विजय चौराहे के पास सिनेमा रोड की चहल-पहल दिख रही है। फुटेज के दूसरे सेकेंड से एक रिक्‍शावाला दो सवारियां बिठाए आगे बढ़ता नज़र आ रहा है। सफेद रंग की शर्ट पहने रिक्‍शेवाले के सारे बाल पक चुके हैं। उनकी उम्र 60 से 70 के बीच कुछ भी हो सकती है। जबकि पीछे सवारी के रूप में बैठे दोनों शख्‍स 35 से 45 साल के आयुवर्ग वाले लग रहे हैं। जाने किन हालात में गर्मी के इस मौसम में रिक्‍शा खींचने को मजबूर बुजुर्ग जिंदगी की हकीकत से जूझता सीने के जोर से पैडल मारता आगे बढ़ता जा रहा है। तभी पीछे से काले रंग की एक लग्‍जरी कार उसके करीब आती फिर बगल से गुजरती नज़र आती है। यहां तक कुछ भी अप्रत्‍याशित था लेकिन फुटेज के ठीक चौथे सेकेंड पर कार की टक्‍कर से क्षतिग्रस्‍त और अनियंत्रित होता रिक्‍शा और उस पर से अचानक गिरते तीन लोग दिखाई पड़ते हैं। सबसे पहले बुजुर्ग रिक्‍शावाला अपनी दाहिनी ओर यानी कार की तरफ गिरता है। संयोग ही है कि तब तक कार आगे निकल चुकी होती है और पीछे से तुरंत कोई और तेज रफ्तार वाहन नहीं आ जाता है। रिक्‍शावाला बाल-बाल बच जाता है। रिक्‍शावाले के गिरने के आधे सेकेंड के अंदर रिक्‍शा पर सवार दोनों लोग उस पर से फिसलते, लुढ़कते और सम्‍भलने की कोशिश के बावजूद नीचे गिर जाते नज़र आते हैं। अनियंत्रित रिक्‍शे का अगला हिस्‍सा बाईं ओर खुले नाले में जाकर फंस जाता है। इसके बाद फुटेज में खुद ही उठने का प्रयास कर रहे तीनों शख्‍स नज़र आते हैं। सबसे पहले रिक्‍शावाला उठता है। फुटेज में दिख रहा है कि पैर में चोट लगने की वजह से वह ठीक से चल नहीं पा रहा। वहीं नीचे गिरे दोनों सवार भी खुद को सम्‍भालते और खड़े होने की कोशिश करते नज़र आते हैं। यह सारा फुटेज कुल 12 सेकेंड का है लेकिन टक्‍कर मारने के अगले एक-दो सेकेंड में ही कार आंखों से ओझल हो जाती है।

No comments