Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

गूगल में पतंजलि की फर्जी साइट, 50 हजार की ठगी

 रायपुर। पतांजलि का अप्रैल से मई तक चलने वाले योग शिविर के लिए आनलाइन बुकिंग कराने के नाम पर एक शख्स से 50 हजार की ठगी हो गई। पुलिस के मुताब...

 रायपुर। पतांजलि का अप्रैल से मई तक चलने वाले योग शिविर के लिए आनलाइन बुकिंग कराने के नाम पर एक शख्स से 50 हजार की ठगी हो गई। पुलिस के मुताबिक शिरीश चंद्र अग्रवाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी ए6 रालास इंक्लेव रोहणीपुरम में रहता है। 17 जून को हरिद्वार और उत्तराखंण्ड में होने वाले योग शिविर के लिए आनलाइन बुकिंग कराने के लिए गूगल से पतंजलि योग पीठ का नंबर सर्च किया। गूगल में दिए गए नंबर पर फोन लगाकर संस्था के कस्टमर सर्विस से बात की। जिसके बाद उससे योग शिविर बुक कराने के लिए उससे बैंक डिटेल लेकर उसके खाता में 50 हजार रुपये जमा करा दिए। जिसके बाद उसे अन्य लोगों से यह जानकारी हुई की योग पीठ का यह नंबर फर्जी बताया जा रहा है। जिस पर शिरिश चंद्र ने ठगी होने के शक में सरस्वती नगर थाना जाकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस शिकायत पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। वहीं उसके एसबीआइ खाता से हुए आनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी निकाल कर पतासाजी की जा रही है।

No comments