Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

70 हजार नए कर्मियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

 नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 70 हजार नव नियुक्त सरकारी कर्मियों को नियुक्ति...

 नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 70 हजार नव नियुक्त सरकारी कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। देशभर में 43 स्थानों पर यह रोजगार मेला आयोजित किया गया। आपको बता दें कि पीएम मोदी की पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/संघ शासित प्रदेशों में बंपर भर्तियां की गई है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। आज एक बार फिर 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली राज्य सरकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में निजी और सरकारी सेक्टर दोनों ही जगह नौकरियों के निरंतर नए मौके बन रहे हैं। बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। गारंटी के बिना बैंक से लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना ने करोड़ो युवाओं की मदद की है। सरकार से मदद पाने वाले नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं।

No comments