Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

विश्व पर्यावरण दिवस : मुख्यमंत्री ने अपने निवास परिसर में रोपा आंवला का पौधा

 रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने निवास परिसर में आंवला का पौधा रोपा। उन्होंने इस अवसर पर प्रद...

 रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने निवास परिसर में आंवला का पौधा रोपा। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपने घरों में और आस-पास पौधा लगाने और पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की। श्री बघेल ने कहा कि  आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने गांव, गौठान, खेतों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना का एक उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन करना भी है। राज्य सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, वृक्ष संपदा योजना, कृष्ण कुंज योजना, नदी तट वृक्षारोपण, फलदार पौधा रोपण जैसी योजनाओं के माध्यम से अपने पर्यावरण को लगातर बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है।

No comments