Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव : बंगाल के रामायण की अद्भुत प्रस्तुति

  राष्ट्रीय रामायण महोत्सव, रायगढ़  रायपुर । यह मूल रूपअनुवाद से कृतिवास के रामायण पर आधारित है। यह वाल्मीकि का  ही नहीं है अपितु उनकी कल्पना...

 

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव, रायगढ़

 रायपुर । यह मूल रूपअनुवाद से कृतिवास के रामायण पर आधारित है। यह वाल्मीकि का  ही नहीं है अपितु उनकी कल्पनाशीलता भी इसमें है। कृतिवास ने श्रीराम के कोमल पक्षों को उभारा है, वे बहुत भावुक हैं और चूंकि अरण्य कांड में सीता हरण जैसे कारुणिक प्रसंग हैं अतएव यह भावुकता इस कथा में स्पष्ट रूप से उभरती है। सुमधुर बांग्ला भाषा में यह कथा हो रही है और बात दंडकारण्य की हो रही है। यह भारत की अद्भुत सांस्कृतिक एकता है। बंगाल से कृतिवास से लेकर तमिल के कम्बन तक सबके  सृजन की भूमि एक ही है।

No comments