Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

डायरिया से एक और मौत, 24 घंटे की भीतर दो की जा चुकी है जान

   बिलासपुर। चाटीडीह में डायरिया रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजो की संख्या 100 पार हो चुकी है। वही देर रात सिम्स में एक और बुजुर्ग की मौत...

 

 बिलासपुर। चाटीडीह में डायरिया रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजो की संख्या 100 पार हो चुकी है। वही देर रात सिम्स में एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है। 24 घन्टे के भीतर डायरिया से दो मौत हो चुकी है। ऐसे स्वास्थ्य विभाग का शिविर मौके पर संचालित हो रहा है, जहां लगातार नए मरीज मिलते जा रही है। पारम्भिक जांच के मुताबिक नाली के अंदर से जाती लीकेज पाइपलाइन ही डायरिया की मुख्य वजह बनी है। लोगों के घरों में दूषित पानी पहुच रहा है, जिसे पीकर ही लोग बीमार पड़ रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर अचानक चाटीडीह के लोग बीमार पड़ने लगे और उल्टी, दस्त से हालत गम्भीर होने लगी। देर शाम तक 40 लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान दूषित पानी के सेवन से बीमार होने की आशंका जताई। वही देर रात में गंभीर हालत में पहुचीं एक बुजुर्ग महिला के उसके बाद एक बुजुर्ग पुरुष की मौत हो गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रबन्धन में हड़कंप मच गया। वही शनिवार की सुबह से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में जांच शिविर लगाकर लोगों की जांच शुरू किया। जहा भी लगातार डायरिया के मरीज मिलते गए हैं, दोपहर तक की स्तिथि में 100 से ज्यादा मरीज की पहचान की जा चुकी है। जिनका इलाज किया जा रहा है।

No comments