Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

जंगल सफारी के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक घायल

  दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बाइक में आग लगने का मामला सामने आया है। बाइक में आग दूसरे अन्य एक बाइक से टकराने के बाद लगी है। ...

 

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बाइक में आग लगने का मामला सामने आया है। बाइक में आग दूसरे अन्य एक बाइक से टकराने के बाद लगी है। फिलहाल पुलिस से अन्य एक बाइक मौके से बरामद किया है। बाइक की जांच के बाद मिली जानकारी के बाद पुलिस फरार युवकों की तलाश कर रही है। दरअसल, गीदम थाना क्षेत्र के जंगल सफारी के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे सड़क पर गिरते ही बाइक आग का गोला बन गई। इसके बाद अन्य एक बाइक पर सवार युवक बाइक को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गए। तो वहीं दूसरे बाइक पर सवार घायल युवक को राहगीरों ने फौरन अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गीदम पुलिस ने स्पलेंडर बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं दूसरी पल्सर बाइक घटनास्थल पर जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक के नंबर सीमावर्ती राज्य ओडिसा और आंध्रप्रदेश से है। बाइक सवार का नाम और उनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले में एक तिहाई से ज्यादा बाइक सवार बिना लाइसेंस और अन्य किसी दस्तावेज के सड़कों पर दिन भर बाइक चलाते नजर आते हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना भी हो रही है। जिले में सबसे ज्यादा कुआकोंडा और गीदम में तेज रफ्तार बाइक सवारों का कहर देखने को मिलता है। पुलिस इन तेज रफ्तार बाइक सवारों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

No comments