Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

राहुल गांधी की जनसभा शुरू

  रायपुर। कांकेर के भानुप्रतापपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने ...

 

रायपुर। कांकेर के भानुप्रतापपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, आप किसी भी सरकार को देखों। दो ही तरीके होते हैं। एक देश के सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुंचाओ। और दूसरा तरीका गरीब लोगों को फायदा पहुंचाओं। हमारी सरकार किसानों, गरीबों की मदद करती है।  छत्‍तीसगढ़ में 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी करने का वादा किया था। आज 2640 प्रति प्रति क्विंटल धान खरीदी किया है। आने वाले समय में तीन हजार तक पहुंच जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे के तहत छत्‍तीसगढ़ पहुंचे हैं। राहुल गांधी थोड़ी देर में कांकेर के भानुप्रतापपुर दोपहर एक बजे व दोपहर 2.40 बजे कोंडागांव के फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत आज सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चरणदास महंत ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। राहुल गांधी एयरपोर्ट से कांकेर के भानुप्रतापपुर के लिए रवाना होंगे।

No comments