मुंबई । भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फ़िल्म विवाह 3 छठ के अवसर पर 20 नवंबर को बिहार में रिलीज होगी,...
मुंबई । भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फ़िल्म विवाह 3 छठ के अवसर पर 20 नवंबर को बिहार में रिलीज होगी,वहीं, 24 नवंबर को यह फिल्म सम्पूर्ण भारत में रिलीज होगी। यशी फिल्म्स ,अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म विवाह 3 के निर्माता निशांत उज्जवल हैं।निशांत उज्जवल ने बताया कि विवाह 3 को लोग राजश्री स्टाइल वाली फिल्म बता रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए बड़े परदे पर परिवार वापस आएगा।उन्होंने कहा कि हिंदी और साउथ की फिल्मों में सब एक्शन रोमांस सब कुछ मिलता है। नहीं मिलता है तो परिवार और संस्कार। उस चीज को मेंहदी लगा के रखना 1, मेंहदी लगा कें रखना 3, डोली सजा के रखना, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, डार्लिंग, माई, दुल्हन वही जो पिया मन भाए जैसी फिल्मों के निर्देशक रजनीश मिश्रा लेकर आ रहे हैं। पहली बार रजनीश मिश्रा चिंटू पांडेय के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में चिंटू और आम्रपाली की रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी। फिल्म विवाह 3 में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, सुजान सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा, निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सह निर्माता डॉ संदीप एवं सुशांत उज्जवल हैं।
No comments