अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिय...
अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया जिसमें 2155 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में सम्मिलित किया गया है । आयोग ने राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के विरूद्ध 2180 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन गत 10 जुलाई से 17 नवंबर तक चरणबद्ध रूप से किया गया। परिणाम संबधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस परीक्षा के अन्तर्गत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2021 को किया गया। इसमें छह लाख 48 हजार 181 अभ्यर्थियों में से तीन लाख 28 हजार 147 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। 19 नवंबर 2021 को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 20 हजार 114 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया। इन अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा 20 से 21 मार्च 2022 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 17 हजार 837 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त 2022 को जारी किया गया।
No comments