रायपुर । त्योहारी सीजन के ठीक बाद रेलवे द्वारा फिर से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं। तीसरी लाइन के विस्तर सहित अधोसंरचना विकास ...
रायपुर । त्योहारी सीजन के ठीक बाद रेलवे द्वारा फिर से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं। तीसरी लाइन के विस्तर सहित अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री-एनआइ व एनआइ कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। यह कार्य 25 नवम्बर से चार दिसम्बर तक किया जाएगा। इसकी वजह से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, चिरमिरी, अंबिकापुर की ओर से कटनी रूट होकर दिल्ली, जबलपुर जाने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। इसके तहत 30 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है, जबकि एक निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस को विलंब से रवाना किया जाएगा। वहीं, इस कार्य के बाद गाड़ियों के परिचालन में और अधिक सुदृढ़ता आने का दावा किया जा रहा है और यात्रियों को हो रही असुविधाओं से बचाने में भी काफी हद तक राहत मिलेगी।
No comments