रायपुर। शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में कक्षा नवमी व 11वीं की खाली सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की 15 नवं...
रायपुर। शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में कक्षा नवमी व 11वीं की खाली सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की 15 नवंबर अंतिम तिथि है। निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं और 10वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। दोनों कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को होगी। जिले का नवोदय विद्यालय माना में है, जहां नवमी में पांच सीटें खाली हैं। इन खाली सीटों के लिए लगभग 800 आवेदन मिल चुके हैं। 11वीं के लिए भी लगभग 150 आवेदन मिले हैं। प्रदेश में 29 नवोदय विद्यालय संचालित हैं। अधिकारियों ने बताया कि नौवीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश लेटरल एंट्री से दिया जाता है। नवोदय में प्रवेश के लिए परीक्षा सीबीएसई आयोजित करती है। दूसरी ओर नवोदय विद्यालय माना में 11वीं में प्रवेश के लिए अब टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। पिछले वर्ष यह व्यवस्था लागू हुई है। छात्र नवोदय की वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सत्र 2024-25 के तहत नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 20 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। रायपुर जिले के नवोदय विद्यालय माना में छठवीं में 80 सीटें हैं। राज्य के अन्य नवोदय जहां दो सेक्शन में कक्षाएं लगती हैं, वहां भी 80 सीटें हैं। नए स्कूलों में अभी सिंगल सेक्शन हैं, इसलिए वहां 40 सीटें हैं।
No comments