रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न गौरा-गौरी पूजन कार्यक्रम में...
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न गौरा-गौरी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लिए अपनी 12 प्राथमिकता गिनाई और कहा कि रायपुर पश्चिम को सुव्यवस्थित, आधुनिक और आदर्श विधानसभा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड के प्रमुख स्थानों पर सी.सी.टी.वी. लगवाया जायेगा, 24 घंटे 7 दिन निगरानी व्यवस्था की जाएगी। रामनगर श्रमिक चावड़ी स्थल के पास रोज कमाने खाने वाले श्रमिकों के लिए हॉल, शौचालय, पंखा और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। अपराध में नियंत्रण और महिला सुरक्षा हेतु उचित नीति बनाई जाएगी। नशे का अवैध कारोबार भी बंद होगा। रायपुर पश्चिम के 4 स्थानों पर अन्नपूर्णां दाल भात केंद्र खोला जायेगा, जिससे हर गरीब, मजदूर श्रमिक को अल्प भुगतान पर भरपेट भोजन मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वृद्ध और बेसहारा माता और पिता के | लिए विशेष योजना चलाई जाएगी एवं उनकी तीर्थयात्रा की भी व्यवस्था की जाएगी।
No comments