मुंबई । बॉलीवुड में बप्पी लाहिरी एक एसे संगीतकार के रूप में याद किया जाता है,जिन्होंने ताल वाद्ययंत्रों के प्रयोग के साथ फिल्मी संगीत में...
मुंबई । बॉलीवुड में बप्पी लाहिरी एक एसे संगीतकार के रूप में याद किया जाता है,जिन्होंने ताल वाद्ययंत्रों के प्रयोग के साथ फिल्मी संगीत में पश्चिमी संगीत का समिश्रण करके बाकायदा .डिस्को थेक .की एक नयी शैली ही विकसित कर दी 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में जन्में बप्पी लाहिरी का मूल नाम आलोकेश लाहिरी था । उनका रूझान बचपन से ही संगीत की ओर था । उनके पिता अपरेश लाहिरी बंगाली गायक थे , जबकि मां वनसरी लाहिरी संगीतकार और गायिका थी ।
No comments