अमृतसर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब मेमोरियल नवाब कपूर सिंह छावनी ...
अमृतसर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब मेमोरियल नवाब कपूर सिंह छावनी निहंग सिंघा सुल्तानपुर लोधी में हुई झड़प की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। एडवोकेट धामी ने गुरुवार को कहा कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर ऐसी घटना दुखद है। संगत की भावनायें गुरुद्वारा साहिबों और सिख संगठनों के पवित्र स्थानों से जुड़ी हुई हैं, जहां टकराव और तलाक की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने संबंधित संगठनों से अपील की कि वे मिलकर इस मामले को सुलझायें, क्योंकि सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से संबंधित कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाये जा रहे हैं। सत्ताइस नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व के मद्देनजर लगातार बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा साहिबों में पहुंच रही हैं, जिनकी भावनाओं और श्रद्धा को ठेस न पहुंचे।
No comments