जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की गारंटी यात्रा का मंगलवार को राजधानी जयपुर में आगाज किया गया। इससे...
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की गारंटी यात्रा का मंगलवार को राजधानी जयपुर में आगाज किया गया। इससे पहले श्री गहलोत ने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, राज्य के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई नेता मौजूद थे। कांग्रेस लोगों के दरवाजे तक सात गारंटी पहुंचाने के लिए यह गारंटी यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस की यह यात्रा प्रदेश के सात संभागों, 31 जिलों और 140 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और 12 दिनों की अवधि में करीब साढ़े चार हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।
No comments