श्रीनगर । भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अटल दुल्लू को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य सचिव (सीएस) नियुक्त किया गया है। श्र...
श्रीनगर । भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अटल दुल्लू को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य सचिव (सीएस) नियुक्त किया गया है। श्री दुल्लू प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता का स्थान लेंगे। गौरतलब है कि श्री मेहता नवंबर के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गृह मंत्रालय (एमएचए) के अनुरोध पर श्री दुल्लू को हाल ही में जम्मू-कश्मीर कैडर में वापस भेज दिया गया था और वह एक दिसंबर से मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 30 नवंबर को श्री मेहता (एजीएमयूटी:1988) की सेवानिवृत्ति के कारण श्री अटल दुल्लू (एजीएमयूटी: 1988) को एक दिसंबर से प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता है।”
No comments