रायपुर । निर्वाचन कार्यालय की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच राजनीतिक पार्टियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पहरेदारी श...
रायपुर । निर्वाचन कार्यालय की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच राजनीतिक पार्टियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पहरेदारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव के बाद नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने ईवीएम की निगरानी के लिए रतजगा शुरू कर दिया है। निर्वाचन कार्यालय के तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा के बाद भी राजनीतिक पार्टियों ने कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम की निगरानी की जवाबदारी सौंपी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आदेश जारी किया है। कांग्रेस पदाधिकारियों की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी भी लगाई है। कांग्रेस ने 90 विधानसभा में तीन पालियों में नौ-नौ पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, भाजपा के कई प्रत्याशियों ने अपनी टीमें लगाई है, जो कि सीसीटीवी कैमरे पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। रोजाना मिनट-टू-मिनट की जानकारी प्रत्याशियों को भेज रहे हैं। कांग्रेस पदाधिकारी अमर गिदवानी ने बताया कि उनकी ड्यूटी मतगणना स्थल में लगाई गई है। टीमें दिन-रात निगरानी कर रही है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक 33 जिलों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए अभेद्य किला बनाया गया है। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस जवानों के अलावा सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाला है। प्रदेश में 10 हजार से अधिक सुरक्षा जवान ईवीएम की सुरक्षा में दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुबह 10 से दोपहर तीन, दोपहर तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक व रात्रि नौ बजे से रात्रि 12 बजे तक तीन अलग-अलग पालियों में अपने पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। सभी शिफ्ट में एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं। सभी जिलों में यह व्यवस्था लागू की गई है। कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा ने भी स्ट्रांग रूम के बाहर अपनी टीमें लगाई है। इनमें कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने अपने निजी सुरक्षा कर्मी या प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को ड्यूटी में लगा दिया है। जिन सीटों पर कड़ी टक्कर हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा निगरानी की जा रही है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल ने एक निगरानी दल स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात कर दिया है। इनमें विधायक बंगले से आए चार लोगों की ड्यूटी अलग-अलग शिफ्ट में हैं। वे यहां खाना भी बनाते हैं और रात में बारी-बारी से जागते भी है। कर्मचारियों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि वे तीन दिसंबर को यहां से जाएंगे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रायपुर व भिलाई के मतगणना स्थल के बाहर तंबू लगा दिया है,वहीं दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने भी स्ट्रांग रूम के बाहर अपने दो समर्थकों को तैनात कर दिया है। इसी प्रकार राजनांदगांव के कृषि उपज मंडी के पीछे स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन गोदाम के बाहर भी कांग्रेसी कार्यकर्ता डटे हुए हैं। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कंट्रोल रूम के चेयरमेन रवि घोष ने बताया कि ईवीएम की रखवाली का ट्रेंड जैसे हो गया है। हमें एजेंसियों की सुरक्षा पर भरोसा है,लेकिन कहीं भी आशंका-चूक पर नजर रखने के लिए टीमें तैनात की गई है।
No comments