बिलासपुर । जिला एथलेटिक्स संघ ने नौ व 10 दिसंबर को जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की है। बहतराई स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम ...
बिलासपुर । जिला एथलेटिक्स संघ ने नौ व 10 दिसंबर को जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की है। बहतराई स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता जिले के अंडर- 14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक व बालिकाएं भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन गुजरात में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जनवरी में होगी। प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14 बालक-बालिका आयु वर्ग में 60 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक व ट्राइथलान के मुकाबले होंगे। इसी तरह अंडर-16 बालक-बालिका आयु वर्ग में 100 मीटर, 300 मीटर, 800 मीटर, 2000 मीटर दौड़, 80 मीटर हर्डल्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, हैमर थ्रो, 5000 मीटर रेस वाक, मेडले रिले व हेक्साथलन टुडे के इवेंट होंगे। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के सभी विकासखंड बिल्हा, कोटा, मस्तूरी व तखतपुर के जूनियर एथलेटिक्स खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्हें प्रवेश करने के लिए आनलाइन पंजीयन कराना होगा। प्रतियोगिता के लिए एएफआइ यूआइडी होना आवश्यक है। यह जानकारी ज़िला एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष हेमन्त सिंह परिहार ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के बेहतर संचालन के लिए संघ ने तैयारी शुरू कर दी है। निर्णायक से लेकर चयन समिति को भी इस संबंध में सूचना दी गई है, ताकि वह तय तिथि में उपस्थिति दर्ज करा सके।
No comments