Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

अब बिलासपुर से दिल्ली दो घंटे का हवाई सफर होगा

  बिलासपुर । मंगलवार 31 अक्टूबर को बिलासपुर से दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा की शुरुआत हो गई है। पहले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से ...

 

बिलासपुर । मंगलवार 31 अक्टूबर को बिलासपुर से दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा की शुरुआत हो गई है। पहले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से 72 सीटर विमान बिलासा एयरपोर्ट में लैंडिंग की। दिल्ली से 42 यात्री बिलासपुर आए। जैसे ही विमान ने बिलासा एयरपोर्ट पर लैंड किया हवाई सुविधा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जाहिर की और तालियों की गड़गड़ाहट से नई सुविधा का स्वागत किया। इस दौरान विमानतल पर एयरपोर्ट प्रबंधन के कर्मचारियों ने दिल्ली विमान का परंपरागत ढंग से स्वागत किया। वाटर कैनन स्वागत के साथ ही यात्रियों की भी आतिशी वेलकम किया। आधा घंटे बाद विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरा। बिलासपुर से पहली फ्लाइट में 31 यात्री रवाना हुए। हवाई सुविधा संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिल्ली से बिलासपुर आने वाले और बिलासपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को गुलाब फूल भेंटकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए बिलासपुर से दिल्ली के बीच विमान सेवा की शुरुआत को लेकर खुशी जताई है। सीएम ने लिखा है कि देश की राजधानी दिल्ली से बिलासपुर हवाई मार्ग से जुड़ गया है। बिलासपुर अंचल की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। हमारे निरंतर प्रयासों से आज सीधे दिल्ली से बिलासपुर की नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ हुई है।

No comments