नई दिल्ली। भारत ने विश्व कप 2023 का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 10 मैच जी...
नई दिल्ली। भारत ने विश्व कप 2023 का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। अब मैन इन ब्लू की नजर फाइनल खिताब पर है। जहां उसका सामना पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज 2525 रन बना चुके हैं। वहीं, गेंदबाज 85 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में कंगारू को भारतीय प्लेयर्स का विश्व कप रिकॉर्ड डराएगा। विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली पहले पायदान पर है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन बनातेही सचिन तेंदुलकर के एक टूर्नामेंट में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। तेंदुलकर ने विश्व कप 2003 में 673 रन ठोके थे। विराट के नाम वर्ल्ड कप में 700* प्लस रन हैं। मोहम्मद शमी भी एक वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सर्वाधिक 23* विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह टूर्नामेंट में ओवरऑल सबसे ज्यादा 54* विकेट लेने भारतीय बॉलर है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और केएल राहुल इस विश्व कप 2523 रन बना चुके हैं। वहीं, शमी, बुमराह, जडेजा, कुलदीप और सिराज ने 85 विकेट चटकाए हैं।
No comments