सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पांच महिला समेत 20 नक्सलियों ने आज एसपी किरण चव्हाण, एएसपी ...
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पांच महिला समेत 20 नक्सलियों ने आज एसपी किरण चव्हाण, एएसपी प्रभात कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सभी नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। बतादें कि ये सभी सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की 'पुनर्वास नीति' के प्रचार -प्रसार से प्रभावित होकर पांच महिला समेत 20 नक्सली आज समाज की मुख्यधारा में लौट आई। बतादें कि दो दिन पहले दंतेवाड़ा के भांसी में निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगाने वाले नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पांच दिसंबर को डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, सीआरपीएफ 111वीं बटालियन एफ कंपनी फरसपाल व थाना फरसपाल का संयुक्त बल सर्चिंग पर निकला था। इस दौरान मुंडेर, चिडरापाल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी-कामालूर एलओएस कमांडर सोनू ओयाम के साथ करीब 20-25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम मासोड़ी, चिडरापाल व मुंडेर के जंगल-पहाड़ी की ओर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। वहीं सर्चिंग के दौरान ग्राम चिडरापाल व मुंडेर के जंगल-पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर नौ संदिग्ध भागने व छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा।
No comments