Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

बिलासपुर की हिमांगी ने मलेशिया में बढ़ाया भारत का मान

बिलासपुर। जूनियर विज्ञानी और बिलासपुर की लाडली हिमांगी हालदार ने एक बार फिर अपने नवाचार का लोहा मनवाया है। मलेशिया में भारत का मान बढ़ाया है...

बिलासपुर। जूनियर विज्ञानी और बिलासपुर की लाडली हिमांगी हालदार ने एक बार फिर अपने नवाचार का लोहा मनवाया है। मलेशिया में भारत का मान बढ़ाया है। सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस से सम्मानित हुई है। इस उपलब्धि के बाद शाला परिवार सहित जूनियर विज्ञानियों में खुशी है। इंटरनेशनल ग्रास रूट इनोवेशन फोरम के चौथे सत्र का आयोजन इस वर्ष मलेशिया के लंकावी आइलैंड में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारत से सात प्रतिभागियों का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। बिलासपुर जिले से भारतमाता आंग्ल माध्यम शाला की छात्रा हिमांगी हालदार का चयन भी इंस्पायर मानक की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किया। चैन ली कैंग मिनिस्टर , साइंस एंड टेक्नोलाजी मलेशिया ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर विभिन्न देशों से आए हुए प्रतिनिधि शामिल हुए। भारत से डा. सुलक्षणा जैन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, डा. गोविंद रानाडे डायरेक्टर नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के नेतृत्व में पूरी टीम ने अपनी प्रतिभागिता दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर जनसामान्य की समस्याओं को अपने खोजो द्वारा हल करना व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे पहचान दिलाना था। उनकी इस सफलता पर शाला के प्राचार्य फादर सलीन पी व शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। छात्रा को उनके इस इनोवेशन के लिए सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस दिया गया। हिमांगी ने अक्टूबर माह में नई दिल्ली में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीता था। उसी आधार पर उनका चयन किया गया। उनके द्वारा तैयार किया गए बर्तन जो की दूध को उबालते समय गिरने से बचाता है। एक आम समस्या का हल आसानी से निकाला है।

No comments