Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

शेयर बाजार की तेजी थमी

मुंबई ।  बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति पर आने वाले निर्णय से पहले विदेशी बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर बैंकिंग, रियल्टी, आईट...

मुंबई ।  बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति पर आने वाले निर्णय से पहले विदेशी बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर बैंकिंग, रियल्टी, आईटी और टेक समेत नौ समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार तीन दिनों की तेजी थम गई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 168.66 अंक लुढ़ककर 71315.09 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 38.00 अंक की गिरावट लेकर 21418.65 अंक रह गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत चढ़कर 36,299.98 अंक और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,285.27 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 4028 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2172 में लिवाली जबकि 1716 में बिकवाली हुई वहीं 140 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां नुकसान जबकि 16 लाभ में रही। बीएसई के नौ समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान एफएमसीजी 0.28, वित्तीय सेवाएं 0.32, आईटी 0.27, यूटिलिटीज़ 0.34, बैंकिंग 0.58, तेल एवं गैस 0.16, पावर 0.07, रियल्टी 0.98 और टेक समूह के शेयर 0.26 प्रतिशत गिर गए। वहीं, हेल्थकेयर 0.58, इंडस्ट्रियल्स 0.60, दूरसंचार 0.81, कैपिटल गुड्स 0.75, कंज्यूमर ड्यूलरेबल्स 0.60 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.50 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार का रुझान कमजोर रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.15, जापान का निक्केई 0.64, हांगकांग का हैंगसेंग 0.97 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.40 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि ब्रिटेन के एफ़टीएसई में 0.34 प्रतिशत की बढ़त रही। शुरूआती कारोबार के सेंसेक्स 46 अंक उतरकर 71,437.35 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 71,142.29 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से यह दोपहर तक 71,552.24 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 71,483.75 अंक के मुकाबले 0.24 प्रतिशत फिसलकर 71,315.09 अंक रह गया।  इसी तरह निफ्टी भी 22 अंक टूटकर 21,434.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,365.35 अंक के निचले जबकि 21,482.80 अंक के उच्चतम स्तर पर रह। अंत में पिछले सत्र के 21,456.65 अंक की तुलना में 0.18 प्रतिशत गिरकर 21,418.65 अंक पर आ गया। इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में पावरग्रिड 2.34, आईसीआईसीआई बैंक 1.59, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.46, आईटीसी 1.45, इंडसइंड बैंक 1.12, टेक महिंद्रा 0.99, इंफ़ोसिस 0.98, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.96, एक्सिस बैंक 0.77, एनटीपीसी 0.62, अल्ट्रासिमको 0.60, बजाज फिनसर्व 0.53, विप्रो 0.34, भारती एयरटेल 0.29, टाटा मोटर्स 0.25, टीसीएस 0.05, एचडीएफसी बैंक 0.02 और नेस्ले इंडिया 0.01 प्रतिशत शामिल रही।  वहीं, सन फार्मा 1.25, रिलायंस 0.99, बजाज फाइनेंस 0.92, एचसीएल टेक 0.74, एशियन पेंट 0.60, टाइटन 0.49, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.49, मारुति 0.33, टाटा स्टील 0.15, एलटी 0.12, एसबीआई 0.07 और कोटक बैंक के शेयर 0.05 प्रतिशत की बढ़त में रहे।

No comments