Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

फेडरेशन 01 के आतिथ्य में विद्युत् कंपनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर्स द्वारा नव वर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन

  रायपुर/कोरबा:– छत्तीसगढ़ विद्युत् कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के महासचिव आर सी चेट्टी के मुख्य आतिथ्य में वर्ष 2020 में नियुक्त डाटा एंट्री ऑप...

 

रायपुर/कोरबा:– छत्तीसगढ़ विद्युत् कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के महासचिव आर सी चेट्टी के मुख्य आतिथ्य में वर्ष 2020 में नियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटरों द्वारा नव वर्ष पर "2024 उमंग" के बैनर पर सम्मान एवं मिलन कार्यक्रम रखा गया,इस अवसर पर कर्मियों ने गीत,संगीत,नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।*

*रायपुर के होटल डाउनटोन के बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में महासचिव आर सी चेट्टी ने सभी डाटा एंट्री ऑपरेटरो को नववर्ष पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए फेडरेशन के प्रयास से 2 वर्ष के महंगाई भत्ते के एरियर्स प्राप्ति की बधाई दी। उन्होंने बताया कि कंपनी में वर्तमान में लगभग 1500 कर्मचारी डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं और इनके हितों की रक्षा के लिए फेडरेशन आगे भी प्रयास करेगा,उन्होंने कहा कि सभी डाटा एंट्री ऑपरेटरों को कंप्यूटर भत्ता, 5 वर्ष सेवा काल में पदोन्नति,आवास एवं अन्य भत्तों के बकाया एरियर्स का भुगतान,सीधी व विभागीय भर्ती में अवसर जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी संगठन सकारात्मक पहल करेगा।*

*इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शुक्ला ने संगठन की कार्यशैली, उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए फेडरेशन 01 के प्रति आस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र तिवारी ने फेडरेशन के लंबे इतिहास के साथ ही महासचिव के कर्मचारियों के प्रति किए गए अनेक प्रयासों की जानकारी दी उन्होंने आह्वान किया कि आप सभी फेडरेशन 01 के सक्षम नेतृत्व के साथ जुड़े रहें आपका भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल होगा।कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास ने सफल आयोजन के लिए संगठन की ओर से सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।* 

*इस कार्यक्रम में फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश खरे के साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की ओर से रायपुर क्षेत्र से भारती सिन्हा, मुकेश पैकरा, राकेश घृतलहरे, रायपुर ग्रामीण से आशीष सिहारे, राकेश काहरा, बिलासपुर से एंजलेश बंजारे,कंचन बरमल, रायगढ़ से सूर्यकांत गुप्ता, नीलम सिंह, सुमन वर्मा, दुर्ग से मनीष ठाकुर, राजनांदगांव से जीतेश बागड़े, प्रवेश शर्मा, मिथलेश श्रीवास, भिगेश्वरी बांधव सहित सैकड़ों की संख्या में अलग अलग क्षेत्रों से डाटा एंट्री ऑपरेटर्स उपस्थित रहे।

No comments