बिलासपुर । सकरी क्षेत्र के खजूरी गांव में शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज का एनएसएस कैंप इन दिनों चल रहा है। कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक क...
बिलासपुर । सकरी क्षेत्र के खजूरी गांव में शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज का एनएसएस कैंप इन दिनों चल रहा है। कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात बुधवार को देर रात अचानक बाहरी तत्व कैप परिसर में घुस गए और विवाद करने लगे, शिक्षकों द्वारा समझाईश देने पर भड़क गए और विद्यार्थियों पर बेल्ट व राह से हमला कर दिया। इसमें 12 छात्र घायल हो गए। हमले में दो छात्रों का सिर फट गया और एक छात्र के पैर की हड्डी टूट गई। घायल छात्रों को उपचार के लिए देर रात सिम्स लाए गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हिरी, चकरभाठा एवं सकरी पुलिस को पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची। शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज जरहाभाठा के एनएसएस इकाई का शिविर गांव खजूरी में 6 जनवरी से चल रहा है। इस कैंप में 40 छात्राएं और 40 छात्र शामिल रहे। शिविर गांव के पंचायत भवन में चल रहा है। कैंप का संचालन प्रोफेसर हेमंत खरे एवं डॉ. अलका शुक्ला के निर्देशन में चल रहा था। बुधवार की रात कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। उसके बाद विद्यार्थियों की गणना की जा रही थी। जरहाभाठा के एनएसएस इकाई का शिविर गांव खजूरी में 6 जनवरी से चल रहा है। इस कैंप में 40 छात्राएं और 40 छात्र शामिल रहे। शिविर गांव के पंचायत भवन में चल रहा है। कैंप का संचालन प्रोफेसर हेमंत खरे एवं डॉ. अलका शुक्ला के निर्देशन में चल रहा था। बुधवार की रात कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। उसके बाद विद्यार्थियों की गणना की जा रही थी।
No comments