कवर्धा। कवर्धा (कबीरधाम) जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदूर थाना के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्...
कवर्धा। कवर्धा (कबीरधाम) जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदूर थाना के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा में झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने की खबर है। तीनों मृतक बैगा जनजाति के हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नागाडबरा बस्ती में बीती रात 12 बजे के बाद घर में आग लग गई। इस घटना में बुधराम पिता भोपसिंह 35 वर्ष, हिरमतीन बाई पति बुधराम 32 वर्ष व इनके 12 वर्ष के पुत्र जोन्हू की मौत हो गई है। बता दें कि जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के है। घटना स्थल पर शव के निकट गैस सिलेंडर पाया गया है। ऐसे पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि सिलेंडर में आग लगने से यह हादसा हुआ होगा। घर का एक हिस्सा गिर गया है। हालांकि, मामले में मर्ग कायम पर जांच में लिया गया है। मलबे में 12 वर्षीय बच्चा फंसा है, जिसे दोपहर 12 बजे तक निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
No comments