इंदौर। हिंदी सिनेमा जगत के वरिष्ठ नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से पता चला है क...
इंदौर। हिंदी सिनेमा जगत के वरिष्ठ नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एक्टर को कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिससे मिली जानकारी के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती के सीने में तेज दर्द उठा था और अचानक से बेचैनी होने लगी थी। जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा है। अपने पिता की तबीयत को लेकर एक्टर महाक्षय चक्रवर्ती का ताजा बयान भी सामने आया है। इ- टाइम्स की रिपोर्ट ने जानकारी दी की मिथुन चक्रवर्ती के स्वास्थ्य को लेकर उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने जानकारी दी। आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि मिथुन को रूटीन चेकअप को मद्देनजर रखते हुए हॉस्पिटल लाया गया है। उन्होंने मिथुन के बारे में बताते हुए फैंस को बताया की उनकी हालत एक दम ठीक है और जल्द ही उन्हें घर भी वापस ले जाया जाएगा। इससे यह साफ जाहिर होता है कि मिथुन की तबीयत कुछ ज्यादा खराब नहीं है। एक्टर के फैंस फिर भी उनके अच्छे स्वास्थ्य को लेकर भगवान से दुआ कर रहे हैं।
No comments