बिलासपुर। बिहार के शेखपुरा से चावल लाकर ट्रक मालिक ने दूसरी जगह पर बेच दिया। इसकी जानकारी होने पर व्यवसायी ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थान...
बिलासपुर। बिहार के शेखपुरा से चावल लाकर ट्रक मालिक ने दूसरी जगह पर बेच दिया। इसकी जानकारी होने पर व्यवसायी ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत चेवाड़ा में रहने वाले अमरजीत कुमार साव व्यवसायी हैं। वे चावल का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने दिसंबर में ट्रांसपोर्टर अंकुर सिंह के माध्यम से घुरू निवासी घनश्याम सिंह राजपूत से तिफरा बस स्टैंड में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहार से 26 टन चावल लाने का सौदा 48 हजार रुपये में सौदा किया। सौदे के मुताबिक जगन्नाथ ट्रेडर्स के नाम से चावल का व्यवसाय करते हैं। दिसंबर माह 2023 में ट्रांसपोर्ट अंकुर सिह के माध्यम से घनश्याम सिंह राजपूत पिता इंद्र कुमार सिंह राजपूत निवासी घुरू रोड बिलासपुर से तिफरा बस स्टैण्ड बिलासपुर मे मिलकर 26 टन चावल को शेखपुरा बिहार से छत्तीसगढ़ लाने का सौदा 48 हजार रुपया मे तय किया था। करीब दो महीने पहले उन्होंने दो ट्रक में 26 टन चावल लोडकर राजीम और पंडरिया भेजा। इधर ड्राइवर से मिली भगत कर ट्रक के मालिक ने एक ट्रक के चावल को पंडरिया के राइस मिल में बेच दिया। दूसरा ट्रक अब तक राजिम नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी होने पर व्यवसायी शहर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है।
No comments