Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

  बिलासपुर। रतनपुर में नया बस स्टैंड धान से भरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर गया। धान से भरे ट्रक के पहियों...

 

बिलासपुर। रतनपुर में नया बस स्टैंड धान से भरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर गया। धान से भरे ट्रक के पहियों के नीचे आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। पुलिस ने धान से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है। रतनपुर में रहने वाले संकेत तिवारी शनिवार की दोपहर स्कूटी पर अपने परिचित के साथ नया बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वहां पर धान से भरा ट्रक गुजर रहा था। स्कूटी चला रहे युवक को ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। स्कूटी अनियंत्रित होने के कारण पीछे बैठा संकेत तिवारी सड़क गिर गया। इसी दौरान वह ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर महामाया पारा के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इधर पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रतनपुर स्थित चीरघर भेज दिया है। पुलिस ने धान से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है। रतनपुर क्षेत्र के घासीपुर स्थित सैनिक कैंप के पास तेज रफ्तार बस के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल है। बेलगहना क्षेत्र के नवागांव धरसापारा में रहने वाले त्रिभुवन अघरिया अपने दोस्त के साथ किसी काम से रतनपुर आए थे। यहां पर काम निपटाने के बाद वे गांव लौट रहे थे। बाइक सवार त्रिभुवन और उनके दोस्त घासीपुर सैनिक कैंप के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पेंड्रा की ओर से आ रही बस के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे त्रिभुवन और उनका दोस्त सड़क पर गिर गए। सिर में चोट आने के कारण त्रिभुवन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।

No comments