Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

सामूहिक विवाह आधुनिक समाज की आवश्यकता है: बृजमोहन अग्रवाल

सतनामी सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को बृजमोहन अग्रवाल ने दिया आशीर्वाद रायपुर । सामूहिक विवाह समाज की एक महत्वपूर्ण आवश...

सतनामी सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को बृजमोहन अग्रवाल ने दिया आशीर्वाद

रायपुर सामूहिक विवाह समाज की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। यह शादियों को किफायती बनाने, सामाजिक बुराइयों को कम करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह विचार रायपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार  बृजमोहन अग्रवाल ने सतनामी सामूहिक आदर्श विवाह समारोह के दौरान व्यक्त किए। राजधानी के न्यू राजेंद्र में आयोजित समारोह में अग्रवाल ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल एवं सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।  अग्रवाल ने कहा कि आज के समाज में सामूहिक विवाह एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है। शादियों में बढ़ते खर्चों ने आम लोगों के लिए शादी करना मुश्किल बना दिया है। दिखावा और प्रतिस्पर्धा ने शादियों को बोझिल और महंगा बना दिया है। सामूहिक विवाह इस समस्या का एक प्रभावी समाधान है। सतनामी समाज हमेशा से ही सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक आदर्श पेश करता रहा है। परम पूज्य गुरु बाबा घासी दास ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को एक किया उनके बताए रास्ते पर चलकर सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ राम मनोहर, शकुंतला, रजनी डाण्डे एसपी घृतलहरे जी (संरक्षक), बीआ बंजारे संरक्षक, जेबी  बंजारे- अध्यक्ष, दिनेश खुटे उपाध्य पृथ्वी राज बघेल, अंजली बरमाल, कृष्णा बरमार, बबलु , सुभाष कोसरे, शंकुतला बंजारे, राजेंद्र बंजारे, रघुनाथ भरद्वाज, अशोक, हरीश बंजारे, कृष्णा कसले समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments