Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

जशपुर जिले को एक और पोलिटेक्निक कॉलेज का मिला सौगात

   बगीचा । जशपुर जिले को एक और पोलिटेक्निक कॉलेज का सौगात मिला है। यह पोलिटेक्निक कॉलेज जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा बाहुल्य बगीचा ब्लॉक मे शुर...

 

 बगीचा । जशपुर जिले को एक और पोलिटेक्निक कॉलेज का सौगात मिला है। यह पोलिटेक्निक कॉलेज जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा बाहुल्य बगीचा ब्लॉक मे शुरू होगा। सरकार ने इसके लिए अनुमोदन पत्र (एलओए) जारी कर दिया है। शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर के नोडल अधिकारी आरजे पांडेय ने बताया कि पोलिटेक्निक कॉलेज बगीचा ब्लाक के कुरुमकेला मे शुरू किया जाएगा।  शिक्षा सत्र 2024-25 मे छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से संबद्ध कर, प्रवेश लिया जाएगा । इस वर्ष सिविल इंजिनियरिंग, वैद्युत इंजिनियरिंग ईवी प्रोद्योगिकी और खनन इंजिनियरिंग मे प्रवेश लिया जाएगा । छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पहाड़ी कोरवा बाहुल्य बगीचा ब्लाक मे पॉलिटीनिक कॉलेज शुरू हो जाने से इस क्षेत्र मे उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उच्च शिक्षा के लिए इस क्षेत्र से बड़े शहरों मे जा कर रहने की मजबूरी से युवाओ को मुक्ति मिल सकेगी । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जशपुर जिले मे शिक्षा की सुविधा विकसित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। कुनकुरी मे मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए 220 बिस्तर की क्षमता वाले सर्वसुविधा युक्त अस्पताल निर्माण की स्वीकृति, बजट मे मिल चुकी है। अब, बगीचा मे पोलिटेक्निक कॉलेज शुरू हो जाने से जिले मे उच्च और तकनीकी शिक्षा की सुविधा मिलेगी। इससे ना केवल जिले के शिक्षणिक वातावरण मे सुधार होगा अपितु रोजगार के अवसर मे भी वृद्धि होगी। कुरूमकेला में होगा भवन का निर्माण - नए शिक्षा सत्र से शुरू होने जा रहे पॉलिटेक्निक कालेज के लिए 240 सीट स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत चारो ब्रांच में 60 सीट होगें। इस कालेज के लिए नगर के समीपस्थ ग्राम कुरूमकेला में 1.34 हेक्टेयर जमीन का चयन किया जा रहा है। आशा की जा रही है जल्द ही पालिटेक्निक कालेज के लिए सर्वसुविधा युक्त भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

No comments