Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, May 20

Pages

ब्रेकिंग

दिल्ली, मुंबई से हवाई यात्रा के लिए ऑफर भी शुरू

  रायपुर। 25 दिन पहले तक की स्थिति में आसमान छू रही हवाई किराये में अब गिरावट आने लगी है। जून के आखिरी सप्ताह में 14 से 18 हजार रुपये तक पहु...

 

रायपुर। 25 दिन पहले तक की स्थिति में आसमान छू रही हवाई किराये में अब गिरावट आने लगी है। जून के आखिरी सप्ताह में 14 से 18 हजार रुपये तक पहुंच चुका रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया इन दिनों 6500 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही जून आखिरी में 12000 रुपये तक पहुंच चुका रायपुर से मुंबई का हवाई किराया भी वर्तमान में 5500 से 6000 रुपये में उपलब्ध है। विमानन कंपनियों द्वारा तो इन दिनों दिल्ली, मुंबई से हवाई यात्रा के लिए विशेष ऑफर भी शुरू किए गए है। इन दिनों रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही भी काफी बढ़ने लगी है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि बारिश का सीजन ट्रैवल्स के लिए भी ऑफ माना जाता है, इसके चलते अब हवाई किराये में कमी आने लगी है। व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि बारिश के दिनों में हवाई किराये में कमी आ जाती है। इन दिनों लोगों का बिजनेस टूर, शैक्षणिक टूर या घूमना जाना कम हो जाता है, इसके चलते यात्रियों की आवाजाही भी थोड़ी कम रहती है। इसका प्रभाव ही हवाई किराये में देखने को मिल रहा है।

No comments