Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

ताने से तंग पड़ोसी ने महिला को उतारा मौत के घाट

  बालौदा बाजार। महिला के ताने से तंग आकर पड़ोसी ने उसकी हत्या कर दी। मामला बलोदी गांव का है, जहां घर में ही हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुल...

 

बालौदा बाजार। महिला के ताने से तंग आकर पड़ोसी ने उसकी हत्या कर दी। मामला बलोदी गांव का है, जहां घर में ही हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला के ताने से तंग आकर उसके पड़ोसी जोगी यादव ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घर में अकेली थी महिला

पलारी थाना अंतर्गत ग्राम बलौदी में महिला का शव मिला था। महिला की लाश घर के अंदर पशुओं को चारा डालने वाली पत्थर की टंकी के अंदर चित अवस्था में पड़ी मिली। जिस वक्त हत्या हुई, उस वक्त घर में कोई नहीं था। महिला के पति, पुत्र और बहू सुबह 8 बजे से अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। वह अपने छोटे पोते और पोती के साथ घर पर ही थी।

बेटे-बहू खेत से लौटे तो देखा शव

महिला की बहू जब खेतों से काम कर सुबह 12 बजे घर पहुंची तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और बच्चे भी घर के बाहर खेल रहे थे, लेकिन उसकी सास कहीं दिखाई नहीं दी। घर के आंगन में बने पशुओं को बांधने वाले बरामदे में जाकर देखा, तो महिला पशुओं को चारा देने वाले पत्थर की टंकी (कोटना) के अंदर मृत पड़ी थी।
पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार

शव मिलने के बाद बहु ने घबराकर इसकी जानकारी अपने पति को दी। शोरगुल की आवाज सुनते ही आस- पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। प्रथम दृष्टया में यह मामला हत्या का लग रहा था, इसलिए पुलिस ने जांच शुरू की।पत्थर पर सिर पटकने के बाद पानी में डुबोया

सभी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जोगी यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। जोगी ने महिला की हत्या के लिए कई तरीके अपनाए। पहले उसने महिला के गले में साड़ी को कसकर, पत्थर में सिर पटक दिया, इसके बाद पास में बनी टंकी में महिला के सिर डुबा दिया, जिससे महिला की मौत हो गई।

No comments