रायपुर । हाल ही में होटल बेबीलोन कैपिटल में पंजाबी वुमेन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से तीज कार्यक्रम एक भव्य आयोजन रहा। इस कार्यक्रम में सभ...
रायपुर । हाल ही में होटल बेबीलोन कैपिटल में पंजाबी वुमेन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से तीज कार्यक्रम एक भव्य आयोजन रहा। इस कार्यक्रम में सभी बोर्ड सदस्य उपस्थित थे। टीम की अध्यक्ष - रूंजन ओबेरॉय, उपाध्यक्ष - रुपिंदर घुमन ,सचिव -रोजी होरा, सहसचिव -दशमीत बांगा, कोषाध्यक्ष - शुभप्रीत सरना, संयुक्त कोषाध्यक्ष- गगन चावला एवं मेघा साहनी ने मिलकर एक अत्यंत उत्कृष्ट और आनंदमय कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी महिलाओं ने मिलकर हरे-भरे वस्त्र पहनकर ,नाच-गाने के रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए ,मेहंदी लगवाई, अनूठे खेल खेले, स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और एक सुंदर माहौल बना दिया , लकी ड्रॉ से तीज क्वीन भी घोषित की गई।इस अवसर पर सभी ने तीज की खुशियों और सांस्कृतिक समृद्धि का आनंद लिया।
No comments