इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। सभी ख...
इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया। सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में चुना गया है, लेकिन वह दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेल रहे हैं। सरफराज खान रन बनाने में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। पिछली तीन पारियों में उनका बल्ला रन बनाने के लिए तरसता रहा। दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में इंडिया-बी से खेलते हुए सरफराज पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए सके। दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 55 गेदों में 16 रन बनाए। सरफराज खान की फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग इलेवन में शायद ही जगह दें। टीम में विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है। 15 फरवरी 2024 को सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक और 200 रन बनाए थे। सरफराज का बेस्ट स्कोर 68* रन था। इसके अलावा मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 4112 रन बना चुके हैं।
No comments