घूमरा पकरीटोली, तिलंगा के सलिहाटोला और बरहागुडा में लगाया गया नया विद्युत ट्रांसफार्मर बिजली आपूर्ति पुनः बहाल होने पर ग्रामीणों को मिली...
घूमरा पकरीटोली, तिलंगा के सलिहाटोला और बरहागुडा में लगाया गया नया विद्युत ट्रांसफार्मर
बिजली आपूर्ति पुनः बहाल होने पर ग्रामीणों को मिली राहत
ग्रामवासियों ने त्वरित पहल की मुख्यमंत्री श्री साय का जताया आभार
रायपुर। बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से लगातार लोगों की समस्याएं सुलझ 
रही हैं। जशपुर जिले के पांच गांवों के ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बहाल 
करने के लिए आवेदन दिया। इस आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश 
कैंप कार्यालय से जारी किया गया। इन गांवों में तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने,
 ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है, इससे ग्रामीणों को बड़ी
 राहत मिली है। घूमरा पकरीटोली, तिलंगा के सलिहाटोला और बरहागुडा गांव हाथी विचरण 
क्षेत्र होने की वजह से यहां के ग्रामीण कैंप कार्यालय में आयोजित जनदर्शन 
कार्यक्रम में बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए पहुंचे थे। कैंप के 
अधिकारियों द्वारा इस पर तत्काल पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों के 
निर्देशित किया गया। इन गांवों में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत
 की आपूर्ति बाधित हो गई थी। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों द्वारा इन गांव में
 विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन 
सुधारने का कार्य किया गया। अब इन गांव में विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई है।
 ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति त्वरित 
पहल के लिए आभार व्यक्त किया है।

No comments