रायपुर। रायपुर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उप-निर्वाचन की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। 18 अक्टूबर को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा...
रायपुर। रायपुर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उप-निर्वाचन की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। 18 अक्टूबर को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ हो जाएगी। इस उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी, और उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया के तहत 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
No comments