Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

मुस्लिम इंटेलेक्चुल फोरम रायपुर के प्रोग्राम में आए प्रो.-वाजिद अली द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी

  1. मौजूदा हालात में भारत वासियों की जिम्मेदारियाँ :- दुनियां में दो बड़े युद्ध हो रहे हैं जिन के विश्व युद्ध में तबदील हो जाने के खतरे मंड...

 


1. मौजूदा हालात में भारत वासियों की जिम्मेदारियाँ :-

दुनियां में दो बड़े युद्ध हो रहे हैं जिन के विश्व युद्ध में तबदील हो जाने के खतरे मंडरा रहे हैं, अभी तक हजारों बेगुनाह इंसानों की जाने जा चुकी, लाखों बेघर हो गए, इंसानी आबदियाँ मलमें के डेर में तब्दील हो गई, इस विनाश लीलाल के जिम्मेदार साम्रज्यवादी ताकतों को रोकने भारतवासियों को ठोस कदम उठानें होंगे सिर्फ वक्तव्य जारी करने से कुछ नहीं होगा बल्कि अपनी सरकार पर दबाव बनाना होगा कि वो ठोस नीति और कदम उठाएं ।

2. देश से हमारा नाता क्या हो :-

अपनी देशभूमि और पूर्ण पृथ्वी को खुदा ने इन्सानों के रहने लिये बनाया है और इंसानों को इस पृथ्वी का वारिस घोषित किया है, अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न व्यवसायों को बनाए रखने के लिए देशों का निर्माण हुआ है, परंतु इन्सान को यह हक हासिल है के इस संपूर्ण भूमि पर जहाँ चाहे वहाँ जा सके रह सके उसे आश्रय मिल सके, देश देश के लोगों से, नैसर्गिक सम्प्रदाओं से भाषाओं से, तहजीवों से प्यार और मोहब्बत होनी चाहिए जो कि एक फितरी और प्राकृतिक गुण मानव में जन्म से मौजूद होता हैं।

3. मानवता और देश के विकास के लिए क्या मुद्दे सामनें रखे :-

संवादहीनता आपस में दूरियाँ और खतरे महसूस करने के भाव उत्पन्न करती है, जितना ज्यादा हम एक-दूसरे को सुनेगें और बोलेंगे उतने हम करीब होंगे, सहअस्तित्व अहम मुद्दा है। देश का विकास मानवता के विकास से जुड़ा हुआ है, हम यदि आर्थिक और वैज्ञानिक / तकनीकी तरक्की के आधार पर देश के विकास का पैमाना निधारित करेंगे तो यह हमारे प्राकृति गुणों से मेल नहीं होगा, हमें


1 Page 2

No comments