बिलासपुर। समय के साथ तकनीक में हो रहे बदलावों ने टीवी देखने के तरीके को भी पूरी तरह बदल दिया है। जूना बिलासपुर स्थित इलेक्ट्रानिक्स दुका...
बिलासपुर। समय के साथ तकनीक में हो रहे बदलावों ने टीवी देखने के तरीके को भी पूरी तरह बदल दिया है। जूना बिलासपुर स्थित इलेक्ट्रानिक्स दुकानों के मालिक हंसमुख सिदरा बताते हैं कि अब ग्राहक सामान्य टीवी की जगह स्मार्ट और एंड्राइड टीवी को प्राथमिकता दे रहे हैं। 11-12 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध इन टीवी के चलते हर वर्ग के लोग इन्हें खरीद रहे हैं। शहर में हर साल हजारों टीवी बिकते हैं, जिसमें स्मार्ट टीवी की हिस्सेदारी लगभग 90 प्रतिशत है।कभी टेबल पर भारी-भरकम ब्लैक एंड व्हाइट टीवी हुआ करता था, जो अब दीवारों में चिपके हल्के और स्लिम स्मार्ट टीवी में बदल गया है। ओटीटी प्लेटफार्म्स पर तेजी से बढ़ रहे कंटेंट ने स्मार्ट टीवी की डिमांड को और बढ़ावा दिया है। नई फिल्में और वेब सीरीज अब तुरंत उपलब्ध होती हैं, जिन्हें देखने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। शिवम् विहार निवासी अंकित साहू बताते हैं कि लाकडाउन के समय से स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह बताते है कि कोरोना लाकडाउन के समय उनका पूरा परिवार एक साथ पंचायत जैसी वेबसीरीज देखा करता था। इसी तरह कोनी निवासी हिमांशु दुबे कहते हैं कि इंटरनेट ब्राडबैंड कनेक्शन लेने के बाद से मोबाइल पर देखने के बजाय पूरा परिवार टीवी पर डिजिटल कंटेंट का आनंद लेता है।

 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
No comments