Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

आरोपी की जेल में तबीयत बिगड़ने पर बस्‍ती के लोगों का हंगामा

भिलाई। दुर्ग जिले के डेरा बस्ती में एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब लूट के आरोपी पिंटू नेताम की तबियत जेल में बिगड़ गई। यह घटना परिजनो...

भिलाई। दुर्ग जिले के डेरा बस्ती में एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब लूट के आरोपी पिंटू नेताम की तबियत जेल में बिगड़ गई। यह घटना परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश का कारण बन गई, जिसके बाद उन्होंने स्मृति नगर चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और बस्ती के लोगों के बीच झूमाझटकी भी हुई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को समझाकर वापस भेज दिया। पिंटू नेताम, उम्र 24 वर्ष, डेरा बस्ती फरीद नगर का निवासी, सितंबर में मोबाइल लूट की वारदात में शामिल था। 16 सितंबर को पिंटू और उसके दो साथी मोबाइल लूटने में सफल रहे थे, लेकिन 18 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर दुर्ग जेल भेज दिया गया था। बुधवार को परिजनों को पता चला कि पिंटू की तबियत अचानक खराब हो गई है, जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे सीधे स्मृति नगर चौकी पहुंच गए और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हालांकि, पुलिस ने पथराव की बातों को खारिज कर दिया, लेकिन स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को बस्ती के लोगों के साथ हल्की झूमाझटकी करनी पड़ी। इस बीच, सीएसपी भिलाई नगर, सत्य प्रकाश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और बताया कि पिंटू को उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में भर्ती किया गया है।

No comments