रायगढ़ । रविवार अवकाश के बाद सोमवार सुबह जब इंडियन बैंक के कर्मचारियों तथा आफिस स्टाफ बैंक आने लगे। इस दौरान के मुख्य गेट में लगे शटर का ...
 रायगढ़ । रविवार अवकाश के बाद सोमवार सुबह जब इंडियन बैंक के कर्मचारियों तथा आफिस स्टाफ बैंक आने लगे। इस दौरान के मुख्य गेट में लगे शटर का ताला टूटा हुआ मिला। जिसके बाद बैंक कर्मी आफिस स्टाफ द्वारा प्रबंधक को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। ततपश्चात बैंक प्रबंधक घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर आए। तो उन्होंने देखा कि शटर में लगा ताला टूटा हुआ था। प्रबंधन द्वारा पुलिस को सुचना दी गई। कोतवाली पुलिस टीम साईबर पुलिस के और ट्रेकर डाग स्क्वायड की टीम मौके पर आए। और बैंक के अंदर प्रवेश किया गया। वहीं छानबीन में चोर लाकर रूम तक पहुंचे तथा लाकर को चोरी के उद्देश्य से तोड़ने का प्रयास किया गया किंतु इसमें वे सफल नही हो पाए। जबकि बैंक के अंदर कुछ सामान अस्त व्यस्त भी नजर आया हैं। ऐसे में बैंक प्रबंधन द्वारा चोरी की घटना को लेकर मिलान किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर सभी पहलुओं में जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि प्रथम दृष्टया में चोरी का प्रयास प्रतीत हो रहा हैं। चोरी की सूचना के बाद पुलिस रूबी के साथ घटनास्थल बैंक आई। ट्रेकर पुलिस डाग के हैंडलर द्वारा रूबी को घटनास्थल का मुआयना कराया गया। रूबी बैंक के बगल में मौजूद ट्रेलर बॉडी गैरेज में जाकर भटक गई। यह क्रम चार दफा किया गया चारों बार बैंक से निकलकर रूबी उक्त स्थल आई। इस तरह रूबी दिग्भ्रमित हो गई हांलाकि पुलिस अब इसी आधार तथा सीसीटीवी के माध्यय तक वारदात की सुक्ष्मता के साथ जांच कर रही है शहर हो या ग्रामीण अंचल लगातार आपराधिक वारदात बढ़ रही है चोरी ,नकबजनी के प्रकरण सामान्य तौर पर हो चुके हैं। मारपीट बलवा जैसे असमाजिक गुंडा गर्दी भी बढ़ गई है। चाकूबाजी युवाओं में गैंगवार से शहर वासी सहमे हुए है।? 

 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
No comments