Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 15

Pages

ब्रेकिंग

ग्रामीण के घर तंत्र मंत्र, आंगन में मिले नींबू, मिर्च और मरी मुर्गी

  बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम देवरी में रहने वाले ग्रामीण के घर किसी ने बंदन में रंगे नींबू, मिर्च रख दिया। इसके साथ ही मरी हुई मुर्गी क...

 

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम देवरी में रहने वाले ग्रामीण के घर किसी ने बंदन में रंगे नींबू, मिर्च रख दिया। इसके साथ ही मरी हुई मुर्गी के नीचे एक धमकी भरा पत्र छोड़ा है। इसमें घर में रहने वाले किसी व्यक्ति को लड़की को लाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। साथ ही उस लड़की पर ग्रह बाधा के कारण परिवार वालों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। इसकी शिकायत सीपत थाने में की गई है। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि ग्राम देवरी में रहने वाले वृंदा केंवट किसान हैं। रविवार की रात किसी ने उनके आंगन में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च और मरी हुई काली मुर्गी रख दी। इसके नीचे ही एक धमकी भरा पत्र छोड़ा गया है। पत्र में किसी लड़की के आने के कारण उनके घर में ग्रह बाधा की चेतावनी दी गई है। साथ ही लड़की को घर में रखने पर उसकी मौत हो जाने की बात पत्र में कही गई है। इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने गांव वालों के अलावा किसान के परिवार वालों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। इसमें गांव के लोगों ने बताया कि वृंदा का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। इधर, घर के लोगों ने भी किसी के साथ दुश्मनी होने से इन्कार किया है। पुलिस की टीम को कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं।

No comments