इंदौर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होने जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले पर्थ में खेले गए...
इंदौर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होने जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज की थी, लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए अहम होने जा रहा है। भारतीय टीम को अपने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से बहुत उम्मीद रहेगी। अब तक दो टेस्ट मैचों में पंत का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। वे अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे हैं। दो टेस्ट की चार पारियों में उन्होंने सिर्फ 87 रन बनाए हैं। एक्सीडेंट के बाद पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। अब देखा जा कहा है कि उनकी रनों की भूख और बढ़ गई है। पंत ने इस साल की शुरुआत में एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ शतक बनाकर 21 महीनों के बाद सबसे लंबे प्रारूप में शानदार वापसी की।
No comments