जशपुरनगरः सामाजिक अर्थदंड जमा करने,लिए गए कर्ज से परेशान हो कर 35 वर्षीय ग्रामीण ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पह...
जशपुरनगरः सामाजिक अर्थदंड जमा करने,लिए गए कर्ज से परेशान हो कर 35 वर्षीय ग्रामीण ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले मृतक ने इंटरनेट मिडिया फेसबुक में एक पोस्ट कर,आत्महत्या करने वालों का नाम का उल्लेख भी किया है। मामले में पुलिस भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व कर,मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के धौरापाठ का है। इस गांव का रहवासी श्रवण कुमार यादव दो दिन पूर्व लापता हो गया था। स्वजन और सन्ना पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी हुई थी। रविवार की देर रात उसका शव गांव के पास के जंगल में एक पेड़ में लटकता हुआ मिला। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली शिकायत में बताया गया है कि तीन माह पूर्व मृतक को किसी महिला के साथ कुछ लोगों ने देख लिया थां। इस मामले को लेकर गांव में सामाजिक बैठक हुई थी। इस बैठक में मृतक व उसकी कथित प्रेमिका पर 2 लाख रूपये का अर्थदंड लगाया गया था। अर्थ दंड की इस राशि को हर्जाने के तौर पर महिला के पति को दे दिया गया था। इस अर्थदंड को जमा करने के बाद गांव के कुछ लोग,श्रवण यादव पर 5 लाख रूपये और देने का दबाव बना रहे थे। इससे वह मानसिक तनाव में रहा करता था। तीन दिन पूर्व 29 नवंबर को मृतक ने फेसबुक पर आत्महत्या करने का पोस्ट डालने के बाद वह लापता हो गया था। एसपी सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपितों के विरूद्व अपराध कायम कर,मामले की जांच की जा रही है।

 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
No comments