Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

ईडी ऑफिस में मलकीत सिंह गैदू से पूछताछ, बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

  रायपुर में आज ED ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। एक तरफ जहां गैदू से ED क...

 

रायपुर में आज ED ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। एक तरफ जहां गैदू से ED कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ इस कार्रवाई के विरोध में ED दफ्तर के बाहर राजीव कांग्रेस इस कार्रवाई को बीजेपी सरकार की विपक्ष को दबाने की साजिश करार दे रही है। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया, जिनके साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।  दोपहर 12ः30 बजे कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ED दफ्तर पहुंचे। ED ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (संगठन) मलकीत सिंह गैदू को दोबारा तलब किया है। गैदू से ED दफ्तर में पूछताछ जारी है। इससे पहले भी उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। ED ने कांग्रेस से सुकमा और बीजापुर में बने पार्टी कार्यालयों की जानकारी मांगी थी। ED की कार्रवाई को कांग्रेस ने विद्वेषपूर्ण करार दिया है और इसके खिलाफ प्रदेशभर में रणनीति के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया। 1 मार्च से 3 मार्च तक ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन हुए। रविवार को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED का पुतला जलाया। राजीव गांधी चौक में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल के दफ्तर में ED पहुंची है। बीजेपी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस इससे पीछे हटने वाली नहीं है। इस बीच, रायपुर में ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस के नेता ED की कार्रवाई को सियासी हथकंडा बता रहे हैं।

No comments