रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कवासी लखमा से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने...
रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कवासी लखमा से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने शराब घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। जेल से बाहर निकलकर पायलट ने बयान दिया कि, केंद्र-राज्य की डबल इंजन का काम कांग्रेस पर अटैक करना है। पायलट ने कहा कि भाजपा की विचारधारा का विरोध करने पर चरित्र हरण करने की कोशिश की जाती है, सरकारी एजेंसी से मनोबल तोड़ने की कोशिश होती है। ये व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है। देश में जहां-जहां बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वहां विरोध जताएंगे। पायलट कवासी से मुलाकात के बाद राजीव भवन में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक ले रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश नेतृत्व परिवर्तन, कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति और संगठन विस्तार पर चर्चा हो रही है। मीटिंग में पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में मौजूद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट। बैठक में लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में हुई हार की समीक्षा और आगामी रणनीतियों पर चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस न सिर्फ विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवा चुकी है, बल्कि हाल ही में संपन्न नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत चुनावों में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस अधिकांश नगर निगमों में महापौर और पंचायतों में अध्यक्ष पद तक नहीं जीत पाई, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा देखी जा रही है। बैठक में PCC प्रभारी सचिन पायलट के साथ-साथ सहप्रभारी जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व CM भूपेश बघेल समेत कई नेता मौजूद हैं।
No comments