Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रायपुर में टूर कंपनी ने 25 बुजुर्गों से 35 लाख वसूले, 10 साल बाद महिला गिरफ्तार

   रायपुर में सीनियर सिटिजन से बैंकॉक-गोवा ट्रिप भेजने के बहाने ठगी हुई है। एक टूर और ट्रैवलिंग कंपनी ने 20 से 25 बुजुर्गों से 35 लाख रुपए व...

 

 रायपुर में सीनियर सिटिजन से बैंकॉक-गोवा ट्रिप भेजने के बहाने ठगी हुई है। एक टूर और ट्रैवलिंग कंपनी ने 20 से 25 बुजुर्गों से 35 लाख रुपए वसूल कर फरार हो गए। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। जिसके 10 साल बाद फरार महिला गिरफ्तार हुई है अभिनव सोनी ने साल 2015 में थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि कमर एजाज अहमद और श्रद्धा राजपूत का पंडरी बस स्टैण्ड के सामने श्याम प्लाजा में इमाम टूर एंड ट्रैवल्स के नाम का ऑफिस है। वहां विदेश यात्रा जिसमें सिंगापुर, बैंकाक, हॉन्गकॉन्ग, गोवा टूर के नाम पर 20 से 25 लोगों से एडवांस रकम ली गई। जो करीब 35 लाख रुपए थे। एजाज और श्रद्धा ने विदेश यात्रा नहीं करवा कर धोखाधड़ी की है। छिपकर रह रही थी महिला FIR होने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। फिर आरोपियों की तलाशी भी थम गई। लेकिन अब इस मामले में सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी श्रद्धा राजपूत गुढ़ियारी एरिया में छिप कर रह रही है। इसके बाद पुलिस ने रेड मारकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला टूर कंपनी में अकाउंटेंट का काम संभालती थी। इस मामले का मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है।

No comments